बक्सर: आरा बक्सर फोरलेन सहित अन्य सड़कों पर सड़क हादसों की समीक्षा, अनधिकृत कट बंद करने के निर्देश
Buxar, Buxar | Dec 29, 2025 आरा बक्सर फोरलेन और जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों की समीक्षा सोमवार की दोपहर 2 बजे समाहरणालय में की गई। कार्यकम की अध्यक्षता सांसद सह संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने की। सांसद सुधाकर सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक को जिले में मौजूद सभी अनधिकृत कट एवं ओपनिंग को अविलंब बंद कराने का निर्देश दिया।