वैशाली के हाजीपुर में एकतरफा प्यार मे ं युवक ने युवती को उसके घर मे ं घुसकर गोली मार दी। यह घटना देर रात करीब 11 बज े बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत गांव मे ं हुई। घायल युवती को गंभीर हालत मे ं सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहा ं से उस े रेफर कर दिया गया है। युवती को दो गोलियां लगी हैं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की ज