बनखेड़ी: कागजों पर सशक्तिकरण, ज़मीनी हकीकत में अव्यवस्था - औपचारिकता बनकर रह गया शिविर
बनखेड़ी। दिव्यांगजन सशक्तिकरण के नाम पर जनपद पंचायत परिसर में आयोजित हुआ विकासखंड स्तरीय दिव्यांग स्क्रीनिंग एवं मेडिकल शिविर कागजों में तो भव्य दिखा, पर हकीकत में महज़ औपचारिकता साबित हुआ। प्रशासन की लापरवाही और प्रचार-प्रसार के अभाव के चलते यह शिविर अपना उद्देश्य भूल गया