झंझारपुर: चनौरागंज में ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने राघव मेडिकल का किया दौरा, मौत की खबर पर आई थी जांच टीम
झंझारपुर प्रखंड के चनौरागंज से तमुरिया जाने वाली पथ में स्थित राघव मेडिकल स्टोर शनिवार की रात अचानक सुर्खियों में आ गया। मेडिकल स्टोर के सामने बरामदे पर मरीज का इलाज किया जा रहा था और एक मरीज की अचानक मौत हो गई।