बक्स्वाहा: पब्लिक ऐप की खबर का असर: बाजना ग्राम में हुई साफ़-सफाई
पब्लिक ऐप की खबर का असर — बाजना ग्राम में हुई साफ-सफाई बकस्वाहा। जनपद क्षेत्र के ग्राम बाजना में पब्लिक ऐप पर खबर प्रसारित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। बरसात के बाद गली-गली में फैले कीचड़ और गंदगी के ढेर से परेशान ग्रामीणों की समस्या पर तुरंत कार्रवाई की गई। सरपंच प्रतिनिधि भागवती मुन्ना शुक्ला, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र शुक्ला, सह सचिव महेंद्र शुक्ला और र