राहतगढ़: बालक छात्रावास में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
स्वाथ्य परीक्षण सिविल आसप्तल राहतगढ़ से आये डॉक्टरों द्वारा किया गया,इस दौरान करीब 20 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,कुछ छात्रों को सर्दी खासी की समस्या सामने आई,जिसके लिये डाक्टरो ने उन्हें दवाई बगैरह दी,और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी,इस दौरान सिविल आसप्तल से डॉ लक्ष्मण यादव,डॉ स्नेहा जैन,भारत यादव और छात्रवास अधीक्षक दीपक रैकवार मौजूद रहे।