पट्टी: ताला गांव निवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या का आरोप, परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इनकार
पट्टी तहसील क्षेत्र के कंधई थाना अंतर्गत ताला गांव निवासी रामलाल गौड़ का इकलौता बेटा सुरेश कुमार गौड़ उर्फ कल्लू उम्र 42 वर्ष सोमवार को दिन में 10:00 बजे के आसपास तीन लोगों के साथ लकड़ी काटने जंगल में गया हुआ था। देर शाम 5:00 के आसपास सुरेश घायल अवस्था में नगर कोतवाली क्षेत्र के महुली मंडी के पीछे नहर के समीप मिला आसपास के लोग मामले की जानकारी तुरंत ही परिजन