थाना सदर सोनीपत की पुलिस टीम ने निर्माणाधीन मकान से सबमर्सिबल की मोटर व लोहे के सरिया चोरी करने की घटना में संलिप्त पाँच आरोपियों को प्रोड्क्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी शोएब पुत्र आयूब, शाकिब पुत्र यामीन शावेज पुत्र शान मोहम्मद, आरिफ पुत्र इस्लाम व कामरान पुत्र महमूद सभी निवासी बागपत उत्तर प्रदेश के रहने वाले है।गिरफ्तार आरोपियों को रिम