थानेसर: पत्नी और 2 बच्चों के हत्यारे, गांव शांति नगर कुरडी निवासी आरोपी को उम्रकैद व जुर्माने की सजा
पुलिस को सूचना मिली थी कि शांतिनगर कुरडी गांव में एक व्यक्ति ने फांसी ले ली है। तथा उसके घर में उसकी पत्नी तथा दो बच्चे मृत हालत में पड़े हैं। ट्रिपल हत्या के आरोपी राकेश कुमार वासी गांव शांति नगर कुरडी को गिरफ्तार कर लिया था। अदालत ने गवाहों व सबूतों के आधार पर आरोपी राकेश कुमार को दोषी करार देते हुए उम्र कैद व 10 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई है।