भितरवार: नगर में चोरों का आतंक बरकरार, वार्ड 8 में घर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी
नगर भितरवार में चोरों का आतंक बरकरार। घर के सामने से उठा ले गए मोटरसाइकिल। वार्ड क्रमांक 8 में मेन रोड निवासी राजू लखेरा की मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। बाइक चोरी करते समय चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद। मोटरसाइकिल चोरी होने पर फरियादी राजू लखेरा में मामला दर्ज कराने भितरवार पुलिस को दिया आवेदन।