पौड़ी: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नए बस अड्डे पर चला स्वच्छता अभियान, अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया प्रतिभाग
Pauri, Garhwal | Sep 25, 2025 स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत गुरुवार को जिला मुख्यालय के नया बस अड्डा परिसर और उसके आसपास व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितम्बर से शुरु हुआ है, जो आगामी 2 अक्टूबर तक लगातार चलेगा।