रामगढ़: ग्राम सभा झूतिया के थान देव, सैमधार, सैममंदिर, रैत खान के ग्रामीणों की वर्षों से मोटर मार्ग बनाने की मांग अब होगी पूरी
रामगढ़ ब्लॉक के ग्राम सभा झूतिया के थान देव, सैमधार, सैममंदिर, रैत खान, के ग्रामीणों वर्षो से मोटर मार्ग बनाने की मांग अब पूरी होगी। विधायक की मांग पर मोटर मार्ग के नव निर्माण के लिए शासन से 1 करोड़ 92 लाख की स्वीकृति हो गई है, जिसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। विधायक कैड़ा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो से शीघ्र टैण्डर प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा है।