देहरादून: सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीमा डुँगराकोटी ने विभिन्न मेडिकल स्टोरों का किया औचक निरीक्षण, की कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर में एक्सपायर दवाईयों के साथ-साथ, दवाईयों के रख-रखाव, क्रय-विक्रय बिल, लॉइसेन्स आदि की जांच के साथ विशेष रूप से बैन हो चुकी कफ सिरप की जांच की गयी, जिनमें से अधिकांश मेडिकल स्टोर में कफ सिरप अलग कर दी गयी थी। टीम द्वारा मौके पर ही सभी कफ सिरप को सीलबंद किया गया।