कप्तानगंज: कुशीनगर में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दोनों युवकों की हुई मौत; पुलिस ने शव कराया पोस्टमार्टम
कप्तानगंज थाना क्षेत्र में बौलिया चौराहे पर दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पहला युवक 27 वर्षीय अरुण निषाद, निवासी पचार चौराहा, कपड़ा खरीदकर अपने मित्र की शादी में शामिल होने के लिए घर लौट रहे थे। मौत हो गई।