कप्तानगंज: कप्तानगंज सीएचसी में नवजात चोरी का प्रयास नाकाम, परिजनों की सतर्कता से बची बड़ी वारदात, पुलिस जांच में जुटी
कुशीनगर के कप्तानगंज CHC में देर रात नवजात शिशु चोरी करने का प्रयास किया गया। एक संदिग्ध महिला और पुरुष वार्ड में घुसे और बच्चे को उठाने की कोशिश करने लगे। लेकिन परिजनों की सतर्कता से उनकी पूरी साजिश नाकाम हो गई। परिजनों ने दोनों से पूछताछ की,तभी शोर सुनकर अस्पताल स्टाफ और अन्य मरीजों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। स्थिति बिगड़ते ही दोनों संदिग्ध मौके से भागे