गोंडा: जिला पंचायत सभागार में धान खरीद कार्यशाला का आयोजन, धान खरीद केंद्र प्रभारी और अधिकारी रहे उपस्थित
Gonda, Gonda | Nov 6, 2025 जिलापंचायत सभागार में DM प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में धान खरीद कार्यशाला का बृहस्पतिवार दोपहर 1बजे आयोजन किया गया, कार्यशाला में धान खरीद केंद्रप्रभारी व संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे डीएम ने अधिकारियों को किसानों के उचित मूल्य पर धान की खरीदारी करने के लिए निर्देशित किया है, क्रय केंद्र पर किसानों के पेयजल व जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने को कहा है।