अटरू: अटरू का केशव महाविद्यालय बना विजेता
Atru, Baran | Sep 15, 2025 अन्तर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता में केशव महाविद्यालय अटरू रहा विजेता अटरू 15 सितम्बर कोटा विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय कबड्डी पुरूष / महिला वर्ग प्रतियोगिता जो कोटा विश्वविद्यालय कोटा के खेल संकुल में दिनांक 13 व 14 सितम्बर 2025 को आयोजित की गयी, उसमें केशव महाविद्यालय अटरू नें पुरुष वर्ग के संघर्षपूर्ण फाईनल मुकाबले में बाजी मारी।