पलवल: फरीदाबाद-पलवल मेट्रो: 2 साल से डीपीआर नहीं, पूर्व सीएम ने 2023 में की थी घोषणा, खट्टर बोले- स्टडी जारी
Palwal, Palwal | Oct 21, 2025 फरीदाबाद से पलवल तक एलिवेटेड मेट्रो के लिए अभी लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है फरीदाबाद जल्दी से पलवल तक एलिवेटेड मेट्रो के विस्तार करने की घोषणा जून 2023 में कर दी गई थी लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी हरियाणा बस रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन DPR तैयार नहीं कर पाया है