आदित्यपुर गम्हरिया: लापता पुत्र को ढूंढने के लिए पिता ने जारी की तस्वीर और मोबाइल नंबर 7004747547
गुरुवार 15 अक्टूबर सुबह 8:00 बजे के आसपास अरविंद सिंह ने एक फोटो जारी करते हुए बताया है कि उनका पुत्र लक्ष्यराज सिंह कल दोपहर 1:00 बजे से ही गायब है जहां आखिरी बार उसे बजरंग टावर गम्हरिया के निकट देखा गया बताया गया है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है अपील करते हुए कहा गया है किन्ही को भी अगर उनका पुत्र मिले तो वह मोबाइल नंबर पर 070047 47547 सूचित करने की को