हनुमाननगर: अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के नवटोल थलवारा वार्ड 8 में बीएसएफ जवान के घर में हुई चोरी
दरभंगा जिला के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के तलवाड़ा पंचायत के नव टोल वार्ड आठ में 5 तारीख की देर रात्रि उनके घर में घुसकर मोबाइल और पैसे की चोरी की गई अशोक पेपर मिल थाना को लिखित में दिया आवेदन परिजन बने हुए हैं भयभीत