डुमरा: सीतामढ़ी: मृतक पुट्टू खान के भाई गुडु खान ने कहा, भाई ने वीडियो में जिनके नाम लिए, पुलिस उन्हें नहीं पकड़ रही
सीतामढ़ी शहर के मेहसौल चौक के व्यवसाई मृतक पुट्टू खान के भाई गुड्डू खान ने प्रेस वार्ता कर कहा कि पुलिस ने शूटर को पकड़ कर बेहतरीन काम किया है लेकिन मेरे भाई ने अपने हत्या से पहले वीडियो में जिन लोगों के नाम लिए थे पुलिस उन लोगों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।