अशोकनगर में बुधवार को बिजली कटौती रहेगी। ईसागढ़ रोड फीडर अंतर्गत कॉम्प्लेक्स वाले 200 केव्ही ट्रांसफार्मर से जुड़े क्षेत्रों में दोपहर 12:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। इससे पछाड़ीखेड़ा रोड, स्वराज एजेंसी, डी.के. जैन वाली गली, जिला चिकित्सालय चौराहा तथा विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी वाली गली सहित आसपास के क्षेत्र प्रभावित होंगे।