कोटकासिम: कोटकासिम में करवा चौथ पर बाजारों में दिवाली जैसा नजारा, सस्ते पैकेज महिलाओं के लिए बने आकर्षण का केंद्र
गुरुवार सुबह 7 से ही कोटकासिम में करवा चौथ के पावन पर्व को लेकर बाजार में जबरदस्त रौनक देखी गई।महिलाओं ने सजने संवरने की तैयारी शुरू कर दी है जिसके चलते ब्यूटी पार्लरों और मेहंदी आर्टिस्ट के पास सुबह से ही लंबी कटारे लगी रही।बाजारों में दिवाली जैसा माहौल नजर आया।महिलाओं के लिए ₹50 से लेकर ₹400 तक के मेहंदी और श्रृंगार पैकेज विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए है।