कुरावली: ओछा क्षेत्र में अतिरिक्त दहेज की मांग के चलते ससुराल वालों ने विवाहिता को उतारा मौत के घाट
ग्राम मढैया में ससुरालीजनों पर विवाहिता की हत्या कर उसके शव को पेट्रोल डालकर जला देने का आरोप लगा है। घटना के बाद ससुरालीजन मौके से फरार हो गए। मृतिका 7 माह पहले ही शादी हुई थी और 5 माह की गर्भवती भी बताई जा रही है। मायके पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज़ की मांग को लेकर 7 ससुरालीजनों पर हत्या कर शव जला देने की तहरीर दी है, जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।