कपाली ओपी क्षेत्र के गौसनगर निवासी सन्नू बेगम के घर में 16 दिसंबर की रात को चोरी करने के आरोप में कपाली पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।जो ताजनगर निवासी जासीर अंसारी उर्फ जासीर बच्चा है।ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने गुरुवार 6 बजे जानकारी दिया कि बीते 16 दिसंबर की रात को गौसनगर निवासी सन्नू बेगम के घर मे अज्ञात अपराधकर्मियों।