गुमला: सदर अस्पताल में ₹5 की टिकट का ₹200 मांगा, ₹500 लेकर ऑटो चालक हुआ फरार, बिना इलाज लौटे वृद्ध दंपति
सदर अस्पताल में ग्रामीण वृद्ध दंपति से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद वृद्ध दंपति बिना इलाज कराए बैरंग अपने गांव लौट गए। उनके पास बस से गांव जाने का पैसा भी नहीं बचा। सारे पैसों की ठगी कर ली गई। मंगलवार की सुबह चैनपुर थाना क्षेत्र के जिरमी पंचायत के जीना महुआ टोली गांव निवासी दंपति जगमोहन गोप अपनी पत्नी मुल्की देवी का आंख का इलाज कराने आए थे।