गोपीकांदर: कुएं से नहाकर घर लौटते ही गड़ियापानी आदिवासी टोला के 45 वर्षीय सेत सोरेन हुए बेहोश
गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गड़ियापानी आदिवासी टोला के रहने वाले 45 वर्षीय सेत सोरेन रविवार को करीब 1 बजे कुंआ पर नहाने के बाद घर पहुंचकर बेहोश हो गए| उनकी पत्नी ने बताया कि वो दिन के 1:00 बजे स्नान के लिए कुआं पर गया थे| घर वापस आने के बाद उनका हाथ-पैर खींचने लगा और वह बेहोश हो गए| पत्नी जोबा मुर्मू ने पति को बेहोशी के हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र...