मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र में रितिक नाम के युवक ने एक महिला सहित तीन लोगों पर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगाया
मझोला थाना क्षेत्र में ऋतिक नाम युवक संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गया, ऋतिक का आरोप है कि एक महिला सहित तीन लोगों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर जलाकर मारने का प्रयास किया है, फिलहाल गंभीर हालत में ऋतिक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,मामले की जानकारी लगते ही मझोला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।