मोंथा चक्रवात से हुई भारी बारिश के बाद बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कई पंचायतो क़ो जोड़ने वाली सडक में रेंनकट लग गया है जिसके चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इसी क्रम में बसंतपुर प्रखंड के अमृत चौक से निज़ाम चौक तक जाने वाली सडक में कई जगह रेनकट लग गए है. जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. शनिवार क़ो इस सडक पर जाने वाले कई लोगों ने सडक पर रेनकट की बात