करेरा: सिरसौना ग्राम में भागवत कथा का कलश यात्रा से शुभारंभ, माता मंदिर पर होगी प्राण प्रतिष्ठा
करैरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरसौना में सोमवार को दोपहर 12 बजे महुअर नदी के तिसांटा धाम से भागवत कथा की कलश यात्रा शुरू हुई जो पूरे ग्राम की परिक्रमा करते हुए माता मंदिर पर पहुंची जहां कलशों की पूरे विधि-विधान से की पूजा अर्चना कर स्थापना की गई,भागवत कथा का आयोजन माता मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद प्राण प्रतिष्ठा होगी उसके बाद भंडारा किया जायेगा