हरिद्वार: दून यूनिवर्सिटी का छात्र शिव सेतु पर गंगा में कूदकर आत्महत्या करने जा रहा था, पुलिस ने पकड़कर परिजनों को सौंपा
हरकीपौड़ी के पास शिवसेतु पर गंगा में कूद कर आत्महत्या करने के उद्देश्य से राजधानी देहरादून से पहुंचे छात्र को ऐन वक्त पर नगर कोतवाली पुलिस की टीम ने पकड़ लिया। दून यूनिवर्सिटी का छात्र किसी बात को लेकर निराश था और शिवसेतु पर अपने जूते उतारकर पुल की रेलिंग पर चढ़ गया था कि तभी पुलिस ने छात्र को पकड़कर समझाया बुझाया और परिजनों को सौंप दिया।