खतौली: मंसूरपुर क्षेत्र के गांव नरा में चर्चित लविश चौधरी के एजेंट के घरों पर ईडी ने की छापेमारी, गांव में मचा हड़कम
मंसूरपुर क्षेत्र के गांव नरा मे बुधवार दिन निकलते ही लगभग 11:00 बजे के आसपास उस समय हड़कंप मच गया जब ईडी की दस्तक गांव में हुई, चर्चित लविश चौधरी के एजेंट के घरों पर कहीं गाड़ियों से ईडी की टीम ने पुलिस सुरक्षा की मौजूदगी में छापेमारी करते हुए पूछताछ शुरू कर दी, बताया जा रहा है कि लवेश चौधरी के एजेंट कामरान और शौकीन के घरो पर पूछताछ जारी है