गुना: बमोरी विधायक ने फतेहगढ़ और कुड़का गांव की गौशाला का निरीक्षण किया, ग्रामीणों और प्रबंधन से व्यवस्थाओं पर चर्चा की
Guna, Guna | Sep 16, 2025 गुना में बमोरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक ऋषि अग्रवाल ने फतेहगढ़ और कुड़का गांव की गौशालाओं का 16 सितंबर को निरीक्षण किया। गौशाला में गायों की क्षमता, गायों का भूसा चार आदि की जानकारी ली। सफाई कर्मचारी सहित गौशालाओं की क्षमता, गौशाला विस्तार, व्यवस्थाओं को और अच्छा करने संबंधी ग्रामीणों से चर्चा की। सभी लोगो से गौ सेवा के लिए जन सहयोग की अपील की गई।