हुज़ूर: पूर्व सीएसपी पर ज़मीन कब्ज़े का गंभीर आरोप, भूमि स्वामी बोले- पुलिस दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही
रीवा पूर्व सीएसपी पर जमीन कब्जे के गंभीर आरोप। भूमि स्वामी ने की प्रेस वार्ता कहा पुलिस दबाव में नहीं कर रही कारवाई। रीवा का जहां पूर्व सीएसपी के रसूख के चलते पुलिस प्रशासन पर उठे पक्षपात और दबाव के आरोप। भूमिस्वामी ने मांग की है कि कहा अगर प्रशासन नहीं की सुनवाई तो कल मुख्यमंत्री रीवा आगमन पर करेंगे चर्चा नहीं फिर व्यापारियों द्वारा मिलकर किया जाएगा रीवा मे