खातेगांव: #jansasmiya शिक्षा का कठिन रास्ता। छात्र-छात्राएं हो रहे हैं परेशान
देवास जिले के खातेगांव तहसील के नेमावर से कुंडगांव खुर्द तक जाने वाला मार्ग आज भी विकास की राह तकता नज़र आ रहा है। करीब 5 किलोमीटर लंबा यह कच्चा रास्ता, आजादी के इतने वर्षों बाद भी पक्का नहीं बन पाया है। यह वही मार्ग है, जिस पर रोजाना स्कूली बच्चे, ग्रामीण और किसान बड़ी मुश्किलों के साथ गुजरते हैं।* शुक्रवार शाम 5:00 मीडिया से मुखातिब होते हुए बच्चों ने अपनी