खरगापुर: फुटेर: दो बैल आपस में लड़े, ठेले से टकराए, दुकानदार घायल, ज़िला अस्पताल में भर्ती
पटेल गांव से सामने मामला आया है। जहां पर दो बैल आपस में लड़ गए और लड़ने के बाद समोसे दुकानदार के ठेले से जा टकराया ठेले पर रखा गर्म तेल दुकानदार के ऊपर जा गिरा जिससे वह जल गया और गंभीर रूप से घायल हो गया ।दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान का सामान भी नष्ट हो गया है। उसे नुकसान हुआ है।