डुमरी: डुमरी विधायक जयराम महतो के बयान की राजनीतिक गलियारों में चर्चा
Dumri, Giridih | Oct 21, 2025 डुमरी विधायक जयराम महतो ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान झामुमो पर तीखा प्रहार करते हुए कहा था कि झामुमो बिहार विधानसभा चुनाव2025 में 1 भी सीट जीतकर दिखा दे, अगर हिम्मत है तो। मंगलवार को JMM द्वारा गठबंधन दल राजद पर साजिश रचने का आरोप लगाए जाने के बाद राजनीति गलियारों में इस बयान की चर्चा तेज हुई।अपराह्न करीब 7 बजे तक सोशल मीडिया पर चर्चा होती रही।