पिंडवाड़ा: पिंडवाड़ा समिति की साधारण सभा का आयोजन, बैठक की अध्यक्षता प्रधान नितिन बंसल ने की, विधायक समाराम गरासिया भी उपस्थित
पिंडवाड़ा पंचायत समिति के साधारण सभा का हुआ आयोजन बैठक की अध्यक्षता प्रधान नितिन बंसल ने की बैठक में पिंडवाड़ाअबू विधायक समाराम गरासिया, एडीएम राजेश गोयल, एसडीएम नरेंद्र जांगिड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोर सिंह चौहान, डिप्टी भंवर लाल चौधरी, वीडियो नवलराम सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे बैठक में खनन परियोजना को निरस्त करने का प्रस्ताव रखा गया प्रशासन की कार्य प