डूंगरपुर: खटलई गांव में किसान की कब्जे की सरकारी जमीन पर प्लेंटी शुरू करवाने के लिए पटवारी ने मांगी ₹6000 की रिश्वत
डूंगरपुर। जिले के खटलई गांव में किसान की कब्जे शुदा सरकारी जमीन पर प्लेंटी शुरू करवाने के एवज में पटवारी ने मांगी छह हजार की रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। एसीबी कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी पटवारी मौके से फरार हो गया।