टापरी: किन्नौर के बरी गाँव के छः लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का थामा दामन, केबिनेट मंत्री JS नेगी ने किया स्वागत
Tapri, Kinnaur | Sep 23, 2025 ज़िला के बरी गाँव के छः लोगों ने मंगलवार को भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है।मंगलवार दोपहर 12:40 बजे के आसपास छोलतू मे कांग्रेस पार्टी के एक कार्यशाला के दौरान बरी गाँव के शशि माथस,आरती माथस,विनाक्षी कुशनाल,सुनीता कुशनाल,साहिन नेगी,रितिका नेगी ने केबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी की उपस्थिति मे कांग्रेस का दामन थामा है।और मंत्री ने सभी का स्वागत किया है।