चांडिल: रसुनिया में हाथी ने घर तोड़ा, फसल बर्बाद की
चांडिल थाना क्षेत्र के रसुनिया गांव में बीते गुरुवार की देर रात को जंगली हाथी ने जमकर उत्पाद मचाया. हाथी ने किसान के खेत में लगे धान के फसल को ग्रामीण पांडव मांझी का घर को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे पीड़ित परिवार ने वन विभाग मांग करते हुए कहा कि क्षतिग्रस्त मकान की मुआवजा राशि अविलंब दिया जाए.