नवागढ़: नवागढ़ क्षेत्र के पेंड्री सहित जिले में किसानों को टोकन लेने और थम्ब लगाने में सर्वर की परेशानी हो रही
नवागढ़ के पेंड्री सहित जिले में किसानों को टोकन लेने और थम्ब लगाने में सर्वर की परेशानी हो रही है. पेंड्री धान केंद्र में टोकन कटवाने किसान पहुंचे, जिनका 5-6 घण्टे बाद भी टोकन नहीं कटा. घण्टों किसान परेशान होते रहे। अंतत किसानों को आज सर्वर की वजह से निराश होकर लौटना पड़ा। केंद्र में धान बेचने पहुंचे किसानों को थम्ब लगाने में भी दिक्कत हो रही है।