कौआकोल: मड़पो गांव में जमीन को लेकर विवाद में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी, पावापुरी मेडिकल अस्पताल किया रेफर
Kawakol, Nawada | Sep 28, 2025 कौवाकोल प्रखंड के मड़पो गांव में जमीन को लेकर विवाद हो गया है। मारपीट के दौरान दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जख्मी का पहचान वीरेंद्र यादव और पप्पू कुमार के रूप में किया गया है। 5:30 बजे जानकारी रविवार को प्राप्त हुआ है।