बिसवां: रेउसा में थानाध्यक्ष हनुमंत तिवारी ने जरूरतमंदों को कपड़े और मिठाई बांटकर मनाई दीपावली
Biswan, Sitapur | Oct 21, 2025 रेउसा थानाध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी ने गरीब, जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के बीच खुशियां बांटकर पर्व को विशेष बना दिया। उन्होंने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए राजापुर कला, चौसा, सेवता, बसैया कोठार और कस्बा रेउसा समेत कई गांवों में स्वयं अपने हाथों से गरीब, बुजुर्ग और बेसहारा लोगों को कपड़े एवं मिठाई वितरित की और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।