पोटका: आसनबनी पंचायत के कुलियाना घाट पर पुलिया निर्माण का शिलान्यास, पोटका विधायक संजीव सरदार ने किया
पोटका प्रखंड के आसनबनी पंचायत अंतर्गत तिलामुड़ा मौजा स्थित स्वर्णरेखा नदी के कुलियाना घाट पर वर्षों से लंबित बहुप्रतीक्षित पुलिया निर्माण कार्य का आज मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत विधिवत् शिलान्यास किया गया। पूजन-अर्चना के साथ यह शुभारंभ पोटका के लोकप्रिय एवं जनप्रिय विधायक संजीव सरदार द्वारा संपन्न हुआ।