टेहरोली: बिजना में दबंगों ने पत्थर गड्डी पर फेंके पत्थर, तहसील पहुंचे व्यक्ति ने की शिकायत
बिजना किसान महेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि उसकी जमीन मौजा बिजना में एक किसान ने दबा कर रखी हुई थी | जिसकी हदबंदी दायर करने के बाद राजस्व टीम के द्वारा नापजोख की गई और राजस्व टीम के साथ पुलिस विभाग के द्वारा पत्थर गड्डी कराई गई | जिसमें किसान की करीब 1 बीघा जमीन निकली | जिसके बाद में किसान ने अपना कब्जा जमा लिया है लेकिन पत्थर हटा दिए जाने से वह परेशान है |