गुलाना: अकोदिया नगर परिषद की बैठक में विवाद, मकान के नामांतरण को लेकर अध्यक्ष पति और पार्षद भिड़े
अकोदिया नगर परिषद में बुधवार दोपहर 1 बजे को परिषद की बैठक हंगामेदार रही। एक मकान के नामांतरण को लेकर प्रस्ताव रखा गया था जिसमे उपस्थित पार्षदो ने उक्त प्रकरण को राजस्व विभाग से पुनः जांच करवाने को लेकर सहमति दर्ज कराई थी लेकिन बैठक के पश्चात उक्त विषय को लेकर वार्ड 11 के पार्षद व नगर परिषद अध्यक्ष पति मे कहासूनी से शुरू हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया।