मुशहरी: मूसहरी में द्वारिका चौक पर स्थानीय लोगों का जाम, मुख्यमंत्री के दौरे के समय मरम्मत के बाद अधूरा छोड़ने का आरोप
मुजफ्फरपुर के मूसारी प्रखंड के द्वारिका चौक को स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया मुख्यमंत्री आने के समय नरौली बिंदा जर्जर सड़क को रिपेयर किया गया था उसे समय लोगों ने मांग किया था इसे बना दिया जाए समय कम होने के कारण उसे तत्काल रिपेयर किया गया था एवं आश्वासन दिया गया था कि बाद में बना दिया जाएगा स्थानीय लोगों द्वारा पदाधिकारी से बराबर मांग करते रहे की सड़क का निर्