सकलडीहा: भोजापुर के पास चलती ट्रेन से गिरा एक व्यक्ति, उसकी हालत नाजुक
चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के भोजापुर समीप रविवार शाम चलती ट्रेन से एक व्यक्ति गिर गया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना उस समय हुई जब व्यक्ति ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा था और अचानक संतुलन खोकर गिर गया। घायल व्यक्ति की पहचान तारकेश्वर 42 वर्ष निवासी बाजिदपुर जिला वैशाली बिहार के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है।