इंदौरा: इंदोरा में शुरू हुई दो दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता, कर्नल मनोज शर्मा रहे मुख्य अतिथि
Indora, Kangra | Nov 8, 2025 इंदौरा में शनिवार से दो दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हो गईं है. जिसके शुभारम्भ अबसर पर कर्नल मनोज शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की तो वहीं स्थानीय समाजसेवी करण सिंह पठानिया भी बिशेष उयस्थित रहे. कुश्ती प्रतियोगिता बारे शाम करीब चार बजे आयोजनकर्ताओ ने बताया दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में भिन्न -भिन्न बर्ग कि कुश्तीयाँ करबाई जाएगी.